Affidavit Formate for Loan : Central Bank of India









शपथ – पत्र
मैं _________________________________ पुत्र ____________________________ निवासी ______________________________________________________________________________ शपथपूर्वक कथन करता हूँ कि मेरे द्वारा सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा पलनवाख़ास से योजना _____________________ के अंतर्गत रु.  _______________________ का ऋण ______________________________ कार्य के लिए लिया जा रहा है ।
1.      मेरे द्वारा किसी अन्य बैंक एवं वित्तीय संस्थान से कोई ऋण नहीं लिया है तथा न कोई देनदारी बकाया है।
2.      मेरे द्वारा इसके पूर्व किसी भी सरकारी योजना में सब्सिडी राशि का लाभ प्राप्त नहीं किया गया है।
3.      मेरे परिवार में मेरे माता/पिता/पत्नी को इस लिए जा रहे ऋण के संबंध में पूर्ण जानकारी है |

4.      ऋण प्रस्ताव में वर्णित राशि की जगह मुझे अपने व्यवसाय हेत् ऋण के रूप में रु ________________ /- ही चाहिए, जिससे किश्त राशि कम होने के कारण मुझे नियमित जमा करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
5.      बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण का वितरण     ____________किश्तों में किया जाएगा इसमे मुझे कोई आपति नहीं है।
6.      मेरे द्वारा प्रथम किश्त में प्राप्त ऋण राशि के पश्चात ६ माह तक दूसरी किश्त वितरण हेतु आवेदन प्रस्तुत नहीं किया जाएगा |
7.      यदि मेरे द्वारा किश्त चुकाने में कोई भी अनियमितता पाई जाती है तो बैंक को यह अधिकार है कि वह आगे प्रदान की जाने वाली ऋण राशि के वितरण पर रोक लगा दे।
8.      मेरे दवारा यदि प्राप्त ऋण राशि का निर्धारित उद्देश्य के अलावा अन्य कोई कार्य में उपयोग किया जाता है अथवा झूठी जानकारी प्रस्तत की जाती है तो बैंक को यह अधिकार होगा कि वह मेरे विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर सकती है |
9.      सरकार द्वारा किसी भी कारण से सब्सिडी/मार्जिन मनी राशि प्रदान न करने पर बैंक उत्तरदायी नहीं होगी एवं मेरे द्वारा पूर्ण ऋण ब्याज सहित चुकता किया जाएगा|
10. ऋण न चुकाने की दशा में बैंक को यह अधिकार होगा कि मेरे दवारा जमा चेकों को सेक्शन १३८ के तहत न्यायालय में प्रस्तुत कर सकती है अथवा अन्य वैधानिक कार्यवाही कर सकती है |
11. मेरे दवारा अपनी मर्जी से ऋण के विरुद्ध सिक्यूरिटी के रूप में प्रापर्टी/जमा रसीद बैंक में जमा की जा रही है।
12. मुझे सम्पूर्ण ऋण राशि C/C के रूप में प्रदान करें |
13. मेरे द्वारा बैंक की ऋण संबंधी सभी शर्तों को पूरी तरह से पढ़ एवं समझ लिया गया है एवं मैं पूरी तरह सहमत हूँ |
 
शपथकर्ता

Post a Comment

0 Comments