जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको अपना जन्म तिथि (अगर घर पर जन्म हुआ हो तो घर के लोगो द्वारा लिखा हुआ या हॉस्पिटल में हो तो वहा से आपको जन्म तिथि मिल जाएगी )
1. अगर घर पर जन्म हुआ हो तो आपको अपने अंचल में जाकर वकील से एक शपथ पत्र Affidavit बनवाना होगा | यह शपथ पत्र आपका कार्यपालक दण्डाधिकारी से प्रमाणित होगा | इस फॉर्मेट कुछ इस प्रकार है |
जन्म प्रमाण पत्र का फोर्मेट
1. अगर घर पर जन्म हुआ हो तो आपको अपने अंचल में जाकर वकील से एक शपथ पत्र Affidavit बनवाना होगा | यह शपथ पत्र आपका कार्यपालक दण्डाधिकारी से प्रमाणित होगा | इस फॉर्मेट कुछ इस प्रकार है |
जन्म प्रमाण पत्र का फोर्मेट
कार्यपालक दण्डाधिकारी
मैं (आवेदक का नाम इसमें आप अपने पिता या अभिभावक जो आपसे उम्र में बड़े है बन सकते है) पिता (आवेदक के पिता का नाम) साकिन-(आवेदक का पूरा पता), शपथ पूर्वक घोषणा करता हूँ कि:-1. यह कि मैं उपरोक्त पते का स्थायी निवासी हूँ |2. यह कि मेरा पुत्र (जिसका जन्म प्रमाण पत्र बन रहा है उसका नाम – पुत्र/पुत्री) का जन्म दिनांक ___/____/_____ को अपने निजी निवास (जन्म स्थान जहाँ पुत्र/पुत्री का जन्म हुआ) में हुआ है |3. यह कि (जिसका जन्म प्रमाण पत्र बन रहा है उसका नाम – पुत्र/पुत्री) मेरा पुत्र है जिसके माता का नाम श्रीमती _________________है |4. यह कि मैं यह शपथ पत्र अपने पुत्र (जिसका जन्म प्रमाण पत्र बन रहा है उसका नाम – पुत्र/पुत्री) का जन्म का जन्म प्रमाण – पत्र निर्गत वास्ते दे रहा हूँ |[ह० शपथ कर्त्तासत्यापनमैं (आवेदक) पुन: घोषणा करता हूँ कि इस शपथ पत्र में वर्णित उपरोक्त सारी बाते मेरी जानकारी वो इल्म से सही वो दुरुस्त है |ह० प० अधिवक्ता ह० शपथ कर्त्ताइसके पश्चात् आपको एक आवेदन लिखकर आपको देना होगा | अगर आप गाँव में रहते है तो आपको अपने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के नाम से आवेदन लिखना होगा | और जन्म प्रमाण पत्र हेतु अपने ग्रामसेवक को देना होगा |अगर आप नगर परिषद् में रहते है तो आपको श्रीमान् कार्यपालक पदाधिकारी के नाम से आवेदन लिखकर नगर परिषद् में जमा करना होगा |आवेदन का फोर्मेटसेवा में ,श्रीमान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी / कार्यपालक पदाधिकारी(पता/ Address --------------------------------)विषय :- जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु |महाशय ,निवेदन पूर्वक कहना है कि मैं ____________________________ पिता/पति _________________, सा०- __________________, थाना वो पोस्ट –________________________ ,जिला-पूर्वी चम्पारण का निवासी हूँ | ______________________ मेरा/मेरी पुत्र/पुत्री है जिसके माता का नाम _________________________________ है | मेरा/मेरी पुत्र/पुत्री ______________________ का जन्म दिनांक __________________ को नीज निवास ग्राम ______________________में हुआ है | जिस आशय का शपथ पत्र भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न है |अत: श्रीमान से प्रार्थना है कि उपरोक्त आलोक में मेरा/मेरी पुत्र/पुत्री ___________________________ का जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने की कृपा किया जाय | जिसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूँगा |श्रीमान का विश्वासीनाम :-पिता :-सा०-थाना वो पोस्ट –जिला-या आपके जहाँ ऑनलाइन होता हो तो ऑनलाइन भी करा सकते है | इन सभी कागजातों के बाद|धन्यवाद ||


0 Comments